Farmers Protest: Naresh Tikait का फरमान, BJP नेता को बुलाया तो मिलेगी ये सज़ा | वनइंडिया हिंदी

2021-02-19 14



During the Kisan Panchayat in Muzaffarnagar, UP, the President of the Bharatiya Kisan Union, Naresh Tikait, attacked the Bharatiya Janata Party fiercely. Taking a dig at the BJP, Tikait said that none of our workers should invite any function to the BJP. If he does so, he will have to make arrangements for 100 of the Farmers Union.

UP के मुजफ्फरनगर में किसानों की पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता को बीजेपी को किसी समारोह का न्योता नहीं देना चाहिए। अगर वो ऐसा करता है तो उसे किसान यूनियन के 100 के लिए भी खाने का इंतजाम करना होगा।

#KisanPanchayat #NareshTikait #oneindiahindi